नीमच।सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली अग्रणीय संस्था जिसने कोरोना काल में अपनी सेवाओं की शुरुआत प्रारंभ की और चिकित्सा के क्षेत्र में नीमच शहर ही नहीं जिले में ख्याति अर्जित की अन्नपूर्णा सेवा न्यास के द्वारा आज रविवार को नीमच शहर के भागेश्वर मंदिर के नजदीक स्थित झुग्गी बस्ती में शिविर लगाकर नेत्र परीक्षण का कार्य किया गया, इस नेत्र परीक्षण शिविर में बस्ती के रहने वाले सभी लोगों की आंखों की जांच की गई,इसके उपरांत मोतियाबिंद या आंखों से ग्रसित जो भी बीमारी हैं उसके उपचार की व्यवस्था अन्नपूर्णा सेवा न्यास के द्वारा की जाएगी इस दौरान जिन लोगों के आंखों के चश्मे के नंबर पाए जाते हैं उन्हें निशुल्क चश्मे भी वितरित किए जाएंगे,शिविर के शुभारंभ अवसर पर अन्नपूर्णा सेवा न्यास के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे इस अवसर पर नीमच नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राकेश जैन और संस्था के अजय भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा सामाजिक क्षेत्र में सेवा के प्रकल्प निरन्तर चलाए जा रहे है नीमच शहर की सभी बस्तियों में अन्नपूर्णा सेवा न्यास की टीम चिकित्सकों के सहयोग से ऐसे पुनीत कार्य आगे भी करती रहेगी और अन्य बस्तियों में जाकर भी कैंप लगाए जाएंगे कैंप शुभारंभ के अवसर पर अतिथियों और संस्था के सदस्यों के साथ-साथ झुग्गी बस्ती के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।