नीमच।कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले टैगोर मार्ग पर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात में चोरों ने क़रीब 3 दुकानों को सर्द रात में अपना निशाना बनाया है। जिसमें विशाल मेंस वियर, ब्राइट हार्डवेयर और मंसूर अली नामक व्यक्ति का दफ्तर शामिल है।चोरों ने छत के ज़रिए दुकानों में पहुंच कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि चोरों ने लाखों के माल पर अपना हाथ साफ किया है वारदात की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने भी मौके पर पहुच कर अपनी कार्यवही की है और पीड़ितों ने भी अपनी ओर से थाने पर लिखित शिकायत आवेदन दिया है परंतु जब इस संबंध में कैंट थाने से जानकारी चाही गई तो,वह लोग इस मामले से अनजान बन गए,वहीं जब सीएसपी पी.एल.परस्ते से फोन पर चर्चा की गई तो उनका कहना था कि,मुझे इस घटना की जानकारी नहीं है,थाना मुझे सूचना नहीं देता। गौरतलब है कि कैंट थाना क्षेत्र में बीते कुछ समय से चोर गिरोह असक्रिय था, जो सर्दी का मौसम आते ही एक बार फिर सक्रिय हो गया है। फिलहाल कैंट पुलिस इस मामले में जानकारी देने से बचती नज़र आ रही है। वहीं अधिकारी इस घटना से बेखबर हैं।