नीमच। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत शनिवार को जिला चिकित्सालय स्थित कार्यालय से टीबी जांच दल को सीएमएचओ डॉ एसएस बघेल डॉ शक्ति बाला शर्मा क्षयअधिकारी डॉ मनीष यादव एवं भोपाल से आए डॉ आकाश कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। डॉ शक्ति वाला शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत आज दल रवाना किया गया है इस दल में मेडिकल स्टूडेंट के साथ टीबी स्टाफ भी शामिल रहेगा जो चयनित जिले के 10 गांव में डोर टू डोर पहुंचेगा जहां प्रत्येक व्यक्ति का सीबी नॉट ट्रू नोट मशीन के माध्यम से सवाल जवाब लिया जाएगा। जांच में टीबी पॉजिटिव पाए जाने पर उसका उपचार प्रारंभ किया जाएगा। जांच दल जिले के खेता खेड़ा डोरिया, थडोली, नीमच वार्ड नंबर 10, सोनड़ी, मालाहेड़ा, समेल, लोहारिया जाट, खेड़ा भगोरा, मनोहरपुरा और गांव नागदा पहुंचेगा इसके लिए जांच दल को 10 हजार घरों का लक्ष्य दिया गया है जिसमें जांच दल जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।