जीरन। सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश नगर पुलिस अधीक्षक फुल सिंह परस्ते के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम जीरन द्वारा 34 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय वाहन ट्रक को जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। जानकारी अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान दिनांक 07.01.2023 टीम द्वारा एक वाहन टाटा ट्रक पीवी 11 सीएक्स 4799 के दोनों टायरों के बिच स्कीम बनाकर स्कीम में 02 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे में भरे डोडाचुरा का परिवहन करते 34 किलोग्राम पिसा हुआ डोडाचुरा किमती 68 हजार रूपये तथा वाहन टाटा ट्रक पीबी 11 सीएक्स 4799 किमती 25 लाख रूपये व ट्रक में भरे मेडिसीन 1500 पेटी किमती 08 लाख 26 हजार रूपये को जप्त कर 02 आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपीगण जप्त डोडाचुरा कहाँ से लाया है इस सम्बन्ध में पूछताछ कर विवेचना की जा रही है। नाम आरोपी :- 1. सतपाल पिता प्रितम सिंह मजहबी सिक्ख उम्र 60 साल निवासी ग्राम बाकराहा तह. पत्तराण थाना गग्गा जिला पटियाला पंजाब 2. गरविन्दर सिंह पिता सतपाल सिंह मजहबी सिक्ख उम्र 32 साल निवासी ग्राम बाकराहा तह. पतराण थाना गग्गा जिला पटियाला पंजाब। उक्त कार्यवाही में उक्त कार्यवाही में सउनि रामपालसिंह राठौर, सउनि जाकिर हुसैन मंसूरी, प्र.आर. प्रणव तिवारी. प्र.आर. जगदीश सिसोदिया आर गोपाल पाटीदार, आर. विवेक धनगर, आर गिरधारी, आर. श्रीपाल सिंह, सैनिक बलवंत सिंह का सराहनीय योगदान रहा।