सिंगोली(निखिल रजनाती)। सिंगोली-माखनगंज -धारड़ी मार्ग, सिंगोली-तिलस्वा मार्ग और जावद-मोरवन मार्ग की बदहाल हालत, गड्ढायुक्त और इससे उड़ रही धूल को लेकर आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी। इस सम्बंध में आम आदमी पार्टी के जावद विधानसभा प्रभारी श्री सुधीर गांधी ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि जावद विधानसभा क्षेत्र के नागरिक एवं रहवासी उक्त सड़कों का निर्माण नहीं होने के कारण रोज गड्ढे ,ढचके और धूल खाने को मजबूर हो रहे हैं।प्रेसनोट में यह भी बताया कि क्षैत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने आत्मनिर्भर योजना के तहत उद्योग - व्यापार हेतु व्यापारियों को लोन देने की सुविधा पर चाय पर चर्चा आयोजन किया गया था जो हर बार की तरह केवल मात्र एक चुनावी झुमला और लालीपाप ही साबित होने वाला है क्योंकि वास्तव में अगर आप रोजगार उद्योग धंधों के नाम पर गंभीर होते तो पहले से ही उद्योग धंधों के रूप में सिंगोली नगर में व्यापारियों ने जो दुकानें खोल रखी है वह तुरकिया गांव से कोटा रोड़ की ओर अयोध्याबस्ती माधवविलास मार्ग के बीच तक की जो सड़क है पहले उसका निर्माण करवाते।आज की स्थिति में यह सड़क पूरी तरह जीर्णशीर्ण हो चुकी है और उससे उड़ रही धूल से उनका व्यापारिक नुकसान के साथ ही पूरे नगरवासी आज धूल के गुबार के कारण श्वसन संबंधित व अन्य बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी क्षेत्रीय विधायक व मंत्रीजी एवं प्रशासन से मांग करती है कि तत्काल तुरकिया गांव से अयोध्या बस्ती सड़क को बनाने के साथ ही ऊपर वर्णित सड़कों का निर्माण किया जाए नहीं तो आगामी दिनों में आम आदमी पार्टी की जिला एवं जावद स्तरीय कार्यकर्ताओं की टीम धरना एवं इस प्रकार के पोस्टर पूरे नगर के साथ-साथ पूरी जावद विधानसभा में लगाएगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।