logo

सर्दी में स्कूल में नियमित रूप से आने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया

नीमच। बच्चों की उपस्थिति में कमी और तापमान में गिरावट का असर पढ़ाई पर होने को ध्यान में रखते हुए और इस समस्या की गंभीरता को देखते हुए शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय नीमच नगर में श्री मती शिक्षा शर्मा एवं स्टाफ द्वारा एक नवाचार किया गया की जो भी बच्चे दिसंबर माह से एक दिन की भी छुट्टी नही रखेंगे अर्थात् कक्षा पहली से आठवीं तक जितने भी बच्चें दिसंबर माह में सौ प्रतिशत उपस्थित रहेंगे उन सभी बच्चोको श्री मती शिक्षा शर्मा द्वारा गिफ्ट देकर सम्मानित किया जाएगा । इस उपलक्ष्य में विद्यालय की प्रार्थना सभा में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत पात्र बच्चो को स्टाफ सदस्यों द्वारा गिफ्ट प्रदान किए गए । सभी बच्चे गिफ्ट प्राप्त कर बहुत खुश हुवे । साथ ही बाकी सभी बच्चो  द्वारा ये निश्चय किया गया की वे भी रोज स्कूल आयेंगे और कभी छुट्टी नही रखेंगे। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रभारी  श्री धर्मेंद्र सागर सर, श्री शौकत अली सिराजी, श्री मती शिक्षा शर्मा,  श्री मती सुमन मोरे और श्री मती सुनीता शर्मा एवं विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित थे। 

Top