नीमच। गौ सेवा समिति ओर गौ सेवा दल नीमच टीम को देव चौराहा मनासा खुर्द रोड़ से फोन पर गोपाल मारू द्वारा सूचना दी गई कि एक नील गाय का बच्चा सड़क दुर्घटना में घायल हो गया है किसी वहन की टक्कर से पिछला पेर टुट गया है जिसे आसपास के श्वान परेशान कर रहे हैं टीम के सदस्य ने तत्काल जीरन रेंज के वन विभाग के अधिकारियो से संपर्क किया एवं घटना की जानकारी दी जिसके बाद विभाग के अधिकारि ओर गो सेवक मोके पर पहुचे जहा विभाग के वहन द्वारा घायल नील गाय के बच्चे को जिला पशु चिकित्सालय पहुचाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार करवाकर विभाग के ऑफिस में देखभाल के लिए रखा गया है। इस सेवा कार्य मे गो सेवक गोपाल मारू, मितेश अहीर जीरन रेंज के वन विभाग व नीमच वन विभाग के अधिकारियों की सरहनीय भूमिका रही।