logo

भारत विकास परिषद शाखा नीमच महिला प्रकोष्ठ का सेमिनार संपन्न

नीमच। भारत विकास परिषद शाखा नीमच द्वारा मोटिवेशन एवं बैंकिंग अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन निजी रेस्टोरेंट में किया गया।इस कार्यक्रम के अंतर्गत डॉक्टर श्रद्धा आर्य (मोटिवेशनल स्पीकर ) एवं कामिनी परिहार (डिजिटल बैंकिंग )प्रवक्ता ने अपनी स्पीच के माध्यम से महिलाओं को बैंकिंग संबंधित जानकारी जिसमे महिलाओं को सेविंग अकाउंट खोलना और डिजिटलाइजेशन के माध्यम से ऑपरेट करना एवं मोटिवेशनल स्पीकर द्वारा महिलाओं को अपने आप को आत्मनिर्भर बनाना एवं हर परिस्थिति में मजबूत एवं सकारात्मक रहना संबंधित जानकारी प्रदान की गई ।कार्यक्रम मे महिलाओं ने सवाल जवाब के माध्यम से भी अपनी बात रखी।इस कार्यक्रम में परिषद की श्रीमती गरिमा माहेश्वरी, श्रीमती दीपाली माहेश्वरी ,श्रीमती ममता खाबिया, श्रीमती माया गुप्ता ,श्रीमती चेतना शर्मा, श्रीमती तिलोत्तमा ठाकुर, श्रीमती मीना चोरडीया, श्रीमती लताशा शक्तावत, श्रीमती सपना मोगरा, श्रीमती मीना जायसवाल, श्रीमती  अर्चना गट्टानी, श्रीमती माधवी जाधव, श्रीमती सोनिया सोनी, श्रीमती खुशबू डांगी, श्रीमती मंजू देवी खंडेलवाल, श्रीमती गीता धनोतिया, श्रीमती संगीता कारा एवं परिषद के अध्यक्ष संदीप खाबिया, सचिव रवि पोरवाल, पिंटू शर्मा, मनोज माहेश्वरी, जीतू शक्तावत , सुनीश चौरड़िया, कमल सोनी, संजय डांगी आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्चना गट्टानी ने किया  व आभार श्रीमती गरिमा माहेश्वरी ने माना ।उपरोक्त जानकारी भारत विकास परिषद शाखा नीमच के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता मनोज माहेश्वरी द्वारा दी गई।

Top