नीमच। जिले में आज रविवार को आयुष्मान महा अभियान चलाया गया। जिसमें अधिक से अधिक हितग्राहियों का पंजीयन कर उन्हें आयुष्मान कार्ड बना कर दिए गए।इस अभियान में आशा कार्यकर्ता, सहायिका, शिक्षक, पटवारी,सोसायटी सेल्समैन द्वारा हितग्राही को कैंप स्थल पर लाया गया,जहा सचिव सहायक सचिव सीएससी द्वारा पंजीयन कार्य किया गया। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया गया।ओर पंजीयन की दो 2 घंटे की रिपोर्ट भी गूगल शीट में दर्ज की गई।जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए जहां आयुष्मान कार्ड हितग्राहियों को बना कर दिए गए। कांग्रेस पार्षद भरत सिंह धीर ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन की महती योजना आयुष्मान कार्ड के माध्यम से हितग्राहियों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है सचिन की इस योजना का सभी हितग्राही और गरीब को लाभ मिले इसको लेकर ग्वालटोली के सभी वार्डों में आयुष्मान कैंप लगाए गए हैं क्या जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जरूरतमंद हितग्राहियों के कारण नगर पालिका कर्मचारी एवं बीएलओ के माध्यम से बनाए जा रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने बताया कि आयुष्मान कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसके माध्यम से लाखों रुपए का इलाज मुक्त कराया जा सकता है शासन किया बहुत ही अच्छी योजना है और हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिले इसको लेकर आज आयुष्मान महा अभियान कैंप लगाए गए हैं और इस कैंप के माध्यम से पात्र हितग्राही को कार्ड बना कर दिए जा रहे हैं।