नीमच।पूज्य सिंधी पंचायत नीमच के तत्वावधान में विगत दिन स्थानीय श्री भाग्येश्वर महादेव आश्रम मंदिर परिसर में पूज्य सिंधी पंचायत महिला संगठन के निर्वाचन संपन्न हुए। जिसके अंतर्गत श्रीमती पूजा केवलानी को निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किया गया। जिसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्षा श्रीमती पूजा केवलानी ने अपने संगठन का विस्तार करते हुवे अपनी टीम में श्रीमती मधु केवलानी को सचिव, श्रीमती तनीषा बदलानी को कोषाध्यक्ष एवं श्रीमती आशा दादलानी को सह-कोषाध्यक्ष पद की जवाबदारी सोपते हुए निर्विरोध मनोनीत किया है। संगठन के सदस्यों की सहमति से अन्य पदों पर नियुक्ति की जाकर सशक्त संगठन बनाया जाएगा।इस अवसर पर बड़ी संख्या में सामाजिक मात्र शक्तियां उपस्थित रहीं एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।