सिंगोली(निखिल रजनाती)। प्रभु सभी प्राणियों के पालनहार हैं उन्हीं की कृपा से कल्याण संभव है। श्रीराम कथा सभी कथाओं का सार है। पावन कथा ने परिवार व समाज में मर्यादित आचरण व आपसी सामंजस्य स्थापित करने की सीख दी।रामकथा से सद्कर्मों की प्रेरणा और संस्कारों की शिक्षा मिलती है। यदि परिवार राममय होगा तो बच्चों में संस्कार होंगे। यह उपदेश संतश्री नन्दकिशोरदास जी महाराज ने सिंगोली तहसील के कदवासा चौराहा स्थित छतरिया बालाजी मैदान में बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं से कहे।उन्होंने कहा कि जब हम अपने से किसी बड़े पर अपने को निर्भर कर देते हैं तो हर्ष-विषाद से मुक्त हो जाते हैं क्योंकि उसके परिणाम के उत्तरदायी तब हम नहीं,वह होता है।यदि जीवन में सुखी रहना है तो प्रभु की भक्ति जरूरी है। उन्होंने कहा कि पूजा,सेवा और भोजन के तत्काल बाद मिला आशीर्वाद ज्यादा फलदायी होता है।श्रीराम कथा में भगवान राम गंगा पार कर जब चित्रकूट पहुँचे उधर अयोध्या में राजा दशरथ जो भगवान राम के वियोग में स्वर्ग सिधार गए।राजा दशरथ की मृत्यु की सूचना अपने नाना के घर रह रहे भरत ओर शत्रुघ्न को दी जाती है।भरत और शत्रुघ्न को अयोध्या नगरी पहुँचने पर श्रीराम के वनवास जाने का पता चलता है तो वे अपनी माता कैकेयी को बुरा भला सुनाते है।पुत्र की बात सुनकर माता कैकेयी को अपनी गलती का अहसास होता है। श्री भरत का अयोध्या में आगमन पर कैकेयी के द्वारा माँगे गए वरदानों के सत्य से परिचित होकर माता कैकेयी का सदा के लिए त्याग कर दिया क्योंकि राम प्रेमियों के लिए राम विरोधी का त्याग आवश्यक है।जो भगवत कर्मो में सहयोगी न बने ऐसे व्यक्ति का त्याग भक्तजनों के द्वारा किया जाता है।कैकेयी का त्याग करके श्री भरत जी को पूतन वात्सय प्रदान किया एवं राम वनवास और दशरथ मरण की सम्पूर्ण घटना को सुनाया। भरत जी ने माँ के सामने शपथपूर्वक कहा माँ मैं आपको भगवान श्रीराम से पुनः मिलाऊँगा। श्रीराम कथा में संतजी ने बताया कि श्री भरत ने चित्रकूट यात्रा के लिए सम्पूर्ण अयोध्यावासियों को तैयार कर लिया और राजतिलक की सामग्री को साथ लेकर गुरुदेव की अनुमति से श्री भरत सभी को साथ लेकर भगवान की खोज में चल पड़े। रविवार 8 जनवरी को श्रीराम कथा के दौरान कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार अहीर,जावद के पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार और भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम ने भी श्रीराम कथा में शामिल होकर कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को धर्म के अनुसार आचरण करने की बात कही ।
इस मौके पर पूर्व जनपद अध्यक्षा श्रीमती सुगना देवी पूरणमल अहीर ने भी कथा श्रवण कर आशीर्वाद लिया ।