logo

मिस्टर एमपी बने अरबाज खान,बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता संपन्न

नीमच। डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम मे संगीत की धुन पर मिस्टर एमपी बॉडी बिल्डर्स चैंपियनशिप का ऐतिहासिक आयोजन संपन्न किया गया।हजारों की संख्या में उपस्थित बॉडीबिल्डिंग प्रेमियों ने देर रात तक प्रदेश के 34 जिला इकाइयों के 248 बॉडीबिल्डर की मांसपेशियों एवं शरीर सौष्ठव के प्रदर्शन का आनंद लिया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चैंपियन ऑफ चैंपियन मिस्टर एमपी का खिताब नीमच के अरबाज खान को मिला। जिन्हें 31 हजार रुपए नगद एवं आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं बेस्ट पोजर के विजेता नीमच के पुष्पेंद्र सांखला घोषित किए गए। बेस्ट मस्कुलर का पुरस्कार रतलाम के सुनील सोलंकी और बेस्ट इम्प्रूव्ड का खिताब शुभम यादव को मिला। देवास की टीना राठौड़ को मिस एमपी चुना गया।  चैंपियनशिप में 50 से 90 किलो वजन समूह के शरीर साधकों ने भाग लिया। हर ग्रुप में प्रथम से लेकर चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले बॉडी बिल्डर्स को प्रशस्ति पत्र नगद पुरस्कार ट्रॉफी व मेडल से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता की कुल इनामी राशि 2 लाख 21 हजार रुपए रखी गई थी। यह 48 वीं सीनियर, 35 वीं मास्टर्स, 23 वी दिव्यांग प्रतियोगिता थी।जिसमे अतिथि के रूप में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमराव सिंह गुर्जर,अनिल चौरसिया, सीएसपी फूलसिंह परस्ते, थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया,सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट एवं गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित रहे।  चैंपियनशिप को सफल बनाने में एसोसिएशन संरक्षक राकेश अरोरा, संतोष चौपड़ा, अध्यक्ष अभिनव चौरसिया, विक्की छाबड़ा, गुरमीत छाबड़ा, अर्जुन पंडित, साजिद कुरैशी सहित बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक्स स्पोर्ट एसोसिएशन की पूरी टीम की प्रमुख भूमिका रही। मिस्टर एमपी चैंपियनशिप में निर्णायक के रूप में प्रेम सिंह यादव, अतिन तिवारी, जितेंद्र सिंह कुशवाहा, राजेश भारती, अनिल चावंड, शैलेंद्र व्यास, मकबूल वारसी मौजूद रहे। प्रतियोगिता का शुभरम्भ बजरंगबली की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया।  अतिथियों एवं कार्यक्रम सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सदस्यों को स्मृति चिन्ह एवं खेल मित्र अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के गायक वीर दहिया और वंदना गौतम ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र व्यास ने किया।

Top