logo

:श्री वर्धमान स्थानक वासी महिला मंडल द्वारा त्रिदिवसीय निःशुल्क ध्यान साधना शिविर का किया गया आयोजन


नीमच।श्री वर्धमान स्थानक वासी महिला मंडल द्वारा जेन स्थानक भवन पर त्रिदिवसीय निशुल्क ध्यान साधना शिविर का आयोजन कराया जा रहा है।जिसमे लगभग 40 शिविरार्थियों ने भाग लेकर शिविर का लाभ लिया। वर्तमान समय में व्यक्ति कभी न समाप्त होने वाली इच्छाओं में अपना सुख व शांति ढूंढते हुए उन्हें पूरा करने में इस कदर भाग रहा है कि स्वयं को पूरी तरह भूल चुका है जिसमें कभी न समाप्त होने वाला वास्तविक आनंद व शांति छुपी है और जीवन का सत्य समाहित है। इसी स्वयं के भीतर की यात्रा कराने के उद्धेश्य से श्री वर्धमान स्थानक वासी महिला मंडल द्वारा जैन स्थानक भवन पर प्रातः 6:30 बजे निःशुल्क त्रि दिवसीय ध्यान साधना शिविर का शुभारंभ नवकार मंत्र की स्तुति से किया गया। प्रथम दिन ध्यान गुरु राहुल खाबिया ने ध्यान में शिविरार्थियों को स्वयं की मृत्यु,उठती अर्थी, जलती चिता फिर चिता से उड़ती राख को जीवंत करते हुए, जीवन का सत्य बता कर ध्यान में प्रवेश कराया। उक्त शिविर में लगभग 40 ध्यान प्रेमियों ने हिस्सा लिया।

Top