logo

सरस्वती शिशु मंदिर दुधलाई में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न

मनासा।  ग्राम भारती मनासा द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर दुधलाई में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 9 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अजय तिवारी अध्यक्ष प्रतिनिधि न.प.मनासा श्री गोपाल गुर्जर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामपुरा श्री जितेंद्र जी जागीरदार अध्यक्ष प्रतिनिधि न.प.रामपुरा विशेष अतिथि श्री श्यामलाल जी धनगर सरपंच प्रतिनिधि दुधलाई श्री मुकेश धनगर सरपंच प्रतिनिधि लसूडिया ई. मु .श्री वीरेंद्र जी पाटीदार सरपंच देवरान श्री पप्पू लाल जी बैरागी सरपंच खेतपालिया  के आदित्य में प्रारंभ हुआ सर्वप्रथम अतिथि द्वारा मां सरस्वती ओम भारत माता का पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया तत्पश्चात विद्यालय की बहनों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई अतिथियों का स्वागत संयोजक मंडल के सदस्यों द्वारा किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अजय जी  तिवारी श्री जीतू जी जागीरदार श्री गोपाल जी गुर्जर द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए भैया बहनों को बधाई शुभकामना दी गई साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई सांस्कृतिक कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति धार्मिक एवं संस्कार युक्त कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसकी ग्राम वासियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रधानाचार्य महेश खिंची द्वारा किया गया एवं आभार संस्था संयोजक श्री नाथूलाल धनगर द्वारा व्यक्त किया गया।  

Top