logo

शवयात्रा

नीमच। रिटायर्ड डीएसपी एवं नीमच जिला राजपूत महासभा के संस्थापक ठाकुर साहब श्री विश्वेश्वर सिंह जी तोमर ठिकाना नेमावर का 11 जनवरी 2023 को निधन हो गया है वे कुंवर राजेश सिंह तोमर ओर कुंवर राकेश सिंह तोमर के पापा हुकम एवं अभिजीत सिंह तोमर के दाता हुकम व अनिरुद्ध सिंह चंद्रावत मालाहेड़ा के नानोसा थे। जिनकी अंतिम यात्रा उनके निज निवास 17 शास्त्री नगर से शाम 4:30 निकाली जाएगी।

Top