नीमच। नीमच सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कृषि विज्ञानं केंद्र के पीछे खेत पर आम के पेड़ से रस्सी का फंदा बनाकर 20 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली है। जिसकी सूचना पर सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर शव को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार नीमच के कृषि विज्ञान केंद्र के पीछे स्थित भगवान सिंह के खेत पर समरथ पिता कारूलाल भील उम्र 20 वर्ष ग्राम बिलवास तहसील रामपुरा जो कृषि कार्य कर मजदूरी करने नीमच रह रहा था।जिसने अज्ञात कारणों के चलते बुधवार को खेत पर स्थित आम के पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और मौके का पंचनामा बनाकर शव को जिला चिकित्सालय लाया गया था वहीं उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।