logo

हर 3 वर्ष में सैप्टिक टैंक साफ करवाएँ

नगर परिषद की मलासुर अभियान के तहत गतिविधि

सिंगोली (निखिल रजनाती) । स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नगर परिषद सिंगोली में मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रमोदकुमार जैन एवं अध्यक्ष सुरेशचन्द्र जैन (भायाजी बगड़ा) के निर्देशानुसार स्वच्छता टीम द्वारा वार्ड नंबर 6 एवं 14 के रहवासियों,नागरिकों को 11 जनवरी बुधवार को आंगनवाड़ी केंद्र पर एकत्रित करके मलासुर अभियान के अंतर्गत हर 3 वर्ष में सेप्टिक टैंक और मैन्युअल स्केंवेंजिंग रोकने,असुरक्षित स्लजिंग की शिकायत और मल को खुले में डाले जाने पर शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर 14420 हेल्पलाइन नंबर या नगर परिषद नंबर पर कॉल करने और सेप्टिक टैंक की असुरक्षित सफाई करवाना कानूनी जुर्म है,इस बात की जानकारी बताई।इस दौरान यह भी बताया गया कि असुरक्षित सफाई करवाने से सफाई करने वालों की जान भी जा सकती है और ओवरफ्लो होने से पहले लाइसेस्ड ऑपरेटर को बुलाओ ताकि पानी मल यानी मलासुर से दूषित ना हो की जानकारी बताई गई इसके साथ ही सेप्टिक टैंक मल का पुनर्चक्रण कैसे होता है बताया गया और इस बात पर जोर दिया गया कि हर 3 साल में सेप्टिक टैंक जरुर साफ करवाएं और पानी को मलासुर से बचाएँ। सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए 14420 या नगर परिषद में कॉल करने के लिए बताया गया।

Top