नीमच।ग्वालटोली स्थित प्राचीन एवं चमत्कारिक श्री ओखा बावजी (मोतीसर महाराज) मंदिर पर पुजारी स्व. बाबुलाल दीवान (भोपाजी) की स्मृति में दीवान परिवार द्वारा शनिवार को रात्रि विशाल श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्री ओखा बावजी मंदिर परिसर, नाका चौराहा, ग्वालटोली पर आयोजित कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में नीमच शहरऔर ग्वालटोली क्षेत्र के धर्मावलंबी पहुंचे जहा देर रात तक भजन संध्या का श्रवण किया भजन संध्या में राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायक जगदीश वैष्णव एवं अन्य कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई, इस मौके पर बाबा श्याम का मनमोहक दरबार सजाया गया, भजन संध्या के अन्त में आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया।