शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय नीमच नगर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ।
नीमच। शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय नीमच नगर में माध्यमिक स्तर के बच्चो द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमे विज्ञान शिक्षिका श्री मती शिक्षा शर्मा के मार्गदर्शन में बच्चो द्वारा विज्ञान के कई मॉडल बनाए गए जिसमे वाटर डिस्पेंसर , स्मार्ट सिटी, सूर्य ग्रहण, मेंढ़क का जीवन चक्र , किडनी का वर्किंग मॉडल ,अमीबा में द्वि खंडन, पेरिस्कोप , जंतु कोशिका पादप कोशिका , चंद्रमा की कलाएं, हाइड्रा में मुकुलन, कोशिका की संरचना, स्वच्छ घर, श्वसन तंत्र, मानव का पाचन तंत्र, सौर ऊर्जा, कार्बन डाइऑक्साइड चक्र, वाटर हार्वेस्टिंग , ऑक्सीजन चक्र ज्वाला मुखी उत्सर्जन तंत्र , विद्युत धारा का परिपथ , पवन चक्की , विद्युत परिपथ में कुंजी, जल चक्र ट्रैफिक सिग्नल आदि मॉडल बनाए गए। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जन शिक्षक श्री अंब सर, बाबुलाल जी पाटीदार श्री मती रीना जैन, श्री मती लक्ष्मी हरित श्री मती लीना हसीजा मैडम श्री इकबाल भाई और एसएमसी अध्यक्ष श्री कालूराम जी उपस्थित हुवे। श्री मती कविता व्यास जमुनिया खुर्द और श्री मती शिखा चोरसिया और श्री मती देवकन्या मांगरिया मैडम द्वारा प्रदर्शनी वर्चुअल अटेंड की गई। विज्ञान प्रदर्शनी में नया बाजार स्कूल के बच्चो द्वारा भी भाग लिया गया। साथ ही सभी बच्चो के पालकों द्वारा भी भाग लिया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रभारी श्री धर्मेंद्र सागर सर और विद्यालय स्टाफ के श्री शौकत अली सुराजी श्री मती सुमन मोरे, श्री मती सुनीता शर्मा और श्री मती अंजुम गोरी और समस्त बच्चे उपस्थित थे। सभी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए श्री मती शिक्षा शर्मा की खूब प्रशंसा की। और बच्चो की भी तारीफ की। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया