सीडीएस जनरल बिपिन रावत को दी गई श्र्द्धांजली
नीमच। सामाजिक संस्था समर्पण फाउण्डेशन द्वारा बच्चों के लिए कैरियर काउंसलिग का कार्यक्रम का आयोजन महाराणा बंगला स्थित बाणेश्वरी होस्टल में किया गया एवं भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्र्द्धांजली भी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री वीरेन्द्र सिंह ठाकुर एवं मुख्य वक्ता के रूप में समर्पण फाउण्डेशन के उपाध्यक्ष श्री तुषार पुरोहित, नगर सुरक्षा समिति थाना बघाना के सदस्य श्री चिरंजिव शर्मा, श्री श्यामसिंह चंद्रावत थे, होस्टल संचालक श्री जितेन्द्र सिंह शक्तावत ने सभी का स्वागत किया। वक्ताओं द्वारा बच्चों को जनरल बिपिन रावत के जीवन एवं देशसेवा के लिए उनके द्वारा दिये गये योगदान से अवगत कराया गया इसके पश्चात बच्चों को कैरियर काउंसलिंग अंतर्गत् श्री चिरंजिव शर्मा द्वारा स्कूल एवं छात्र शिक्षक के आपसी संबंध, शिक्षा एवं शिक्षक के प्रति हमारा व्यवहार एवं विद्यार्थी जीवन की कठिनाइयों व उन्हे पार करने के बारे में मार्गदर्शन दिया। तुषार पुरोहित द्वारा बुद्धि एवं ज्ञान में वृद्धि के लिए विभिन्न मनोवैज्ञानिक तरीकों एवं प्रयोगो से ज्ञानवृर्द्धधन किया गया एवं विद्यार्थी जीवन जीने के सही तरीको को बताया गया। वीरेन्द्र सिंह ठाकुर ने वर्तमान समय में कैरियर काउसंलिंग की आवश्यकता एवं महत्व, शिक्षा एवं खेल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिला रोजगार कार्यालय नीमच की कैरियर काउंसलिंग योजना के पूर्व विषय विशेषज्ञ एवं संस्था सचिव पवन कुमरावत ने छात्रों को इंजिनियर, डॉक्टर, आर्मी, बिजनेस, में कैरियर एवं इनके लिए प्रारंभ से की जाने वाली तैयारियों, संबंधित विषयों में निपुणता एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया एवं पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में प्रतिदिन न्यूज पढ़ने एवं टीवी पर न्यूज सहित ज्ञान व शिक्षा वर्द्धक कार्यक्रमों को देखने की प्रेरणा दी एवं बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। संचालन पवन कुमरावत ने किया एवं आभार होस्टल संचालक श्री जितेन्द्र सिंह शक्तावत ने किया।