logo

नीमच कृषि उपज मंडी में पकड़ाए 4 संदिग्ध,किया पुलिस के हवाले,कार्यवही जारी  

नीमच।नीमच कृषि उपज मंडी में विगत कई दिनों से बारदान, ट्रैक्टर और वाहनों में लगे टैप,किसानों  के मोबाइल व उपज की चोरी की घटनाएं घटित हो रही है जिसकी शिकायत मंडी प्रशासन को निरंतर मिल रही थी। उक्त शिकायत के चलते मंडी निरीक्षक समीर दास को मंडी निरीक्षण के दौरान गुरुवार को चार संदिग्ध ट्रैक्टर के नीचे छुप कर बैठे पाए गए।जिन्हें पकड़कर मंडी कार्यालय लाया गया जहां से उन्हें बघाना पुलिस के सुपुर्द किया गया।जहा मामले में पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी में शिकायतों के बाद गुरूवार को मंडी इंस्पेक्टर समीर दास ने सुरक्षा कर्मियों के साथ मंडी परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान एक ट्रैक्टर के नीचे छिपकर बैठे चार संदिग्ध लोग दिखाई दिए। जिस पर मंडी इंस्पेक्टर ने इनसे पूछताछ की और पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस भी मौके पर पहुची ओर पुलिस पूछ ताछ में उन्होंने अपने नाम लक्की पिता मानसिंह निवासी पुरानी नगर पालिका, कृष्ण पिता रामलाल एकता कॉलोनी, संतू पिता बड़िया एकता कॉलोनी व सिकंदर पिता अब्दुल सत्तार बताया जिन्हें थाने लाया गया है जहां इन चारों से पूछताछ की कार्यवही जारी थी।

Top