logo

युवा दिवस पर नयागांव नगर की युवा बालिका ने निकाली रेली, ज्ञापन सोप की लाइब्रेरी की मांग

नीमच। नयागांव नगर की युवा बालिका देव्यानी शर्मा के नेतृत्व में स्कूली छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर रैली निकाल एक ज्ञापन सौंपा। यह रैली नीमच रोड चौराहे शासकीय विधालय से निकली जो नगर परिषद पहुची जहा मुख्य अधिकारी गिरीश शर्मा को ज्ञापन सोंपा गया। जिसमें बताया कि नगर में पुस्तकालय की कमी सभी युवा पीढ़ी एवं वरिष्ठ जनों  को खल रही है 15-20 वर्ष पूर्व में गांधी चौक स्तिथ भवन में पुस्तकालय (लाइब्रेरी) विस्तृत रूप से संचालित होती थी जिसमें साहित्य की पुस्तके, बालकवर्धक पुस्तके समाचार पत्र ईत्यादी निःशुल्क पढने को मिलता था जीसे पंचायत के बाद से अकारण बंद कर दिया है नगर के विधार्थीयो को सामान्य जानकारी प्राप्त करने भी 18से 20 किलोमीटर दुर नीमच जाना पढता है यदी नयागांव मे पुनः लाइब्रेरी का संचालन होता है तो युवा पिढी को बहुत लाभ होगा।लाइब्रेरी के अभाव मे छात्र -छात्राऐं मोबाइल के आदी होते जा रहे है जीससे सामान्य जीवन पर बुरा असर पढ रहा है यदी पुस्तकालय की सौगात नगर को मिलती हे तो  युवाओ को कॉम्पिटिशन परिक्षा की तैय्यारी करने मे आसानी होगी।ज्ञापन देने में पायल पालीवाल,सोनु प्रजापत,टिना बैरागी, साक्षी बैरागी, अंजली, राजकुमारी धाकड,संजना दिपीका सिंह नव्या माली सलोनी अलीशा  नीलु धाकड  शरिना  मुस्कान खुशी अंजुम  कंहैया लाल, अल्फाज अली, लखन, जितेंद्र, मनीष योगी, ईसराईल, वसीम केशव धाकड, भरत बावरी लखन दुर्गा शंकर हेमंत गौड चांदमल नायक, भैरुसिहं राजपुत,सुहाना, उमा गुडीया, दिपीका, अर्चीता भाटी सहित छात्र छात्राऐ उपस्थित थे।।

Top