नीमच। रामपुरा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बैसला निवासी 50 वर्षीय मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। जिससे वह गंभीर हो गया जिसे परिजनों द्वारा पहले रामपुरा शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे तत्काल नीमच रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है वही पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है जिला अस्पताल में परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्यनारायण मीणा पिता ऊका लाल मीणा उम्र 50 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते है जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था जिससे वह गभीर हो गया था। जिसे रामपुर अस्पताल से नीमच रेफर किया गया था जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है वह मानसिक रूप से बीमार थे और उनका उपचार भी चल रहा था।जब उन्होंने जहरीली वस्तु का सेवन किया था उस दौरान घर पर उनके अलावा घर का कोई भी सदस्य नहीं था जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो परिजन तत्काल घर पहुंचे और उन्हें अस्पताल लेकर आए थे।जहा उन्होंने दम तोड़ दिया।