logo

मतदाता जागरूकता पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता

सिंगोली (निखिल रजनाती)।13 जनवरी शुक्रवार को श्री वीरेंद्रकुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली के तत्वाधान में मतदाता पुनरीक्षण कार्य की जानकारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले मतदाता जागरूकता हेतु पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विभिन्न स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में यशोदा धाकड़ ने प्रथम,कमसिन टाक ने द्वितीय एवं सिया बघेरवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जावेद हुसैन कुरेशी ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा ने बताया कि कल मतदाता जागरूकता हेतु नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के डॉ. भरतलाल चौहान, डॉक्टर जयसिंह यादव, डॉ परमलाल अहिरवार, दिनेशचंद्र सालवी, शैलेश पहाड़े, विजयकुमार टाक, गुणमाला पाराशर के साथ ही महाविद्यालय के नियमित छात्र-छात्राएं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Top