जीरन। महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा अभियान की मुहिम के तहत प्राचार्य डॉ. के.एल. जाट के निर्देशन में प्रशासनिक अधिकारी और विशेषकर युवाओं की भागीदारी से यह मुहिम एक नया रूप ले रही है। इसी तारतम्य में जीरन थाना प्रभारी टीआई श्री कन्हैया लाल डांगी ने जीरन महाविद्यालय एवं शा.उ.मा.वि. बालक के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियम विस्तार से समझाएं। सड़क यातायात की सुरक्षा हेतु घटनाओं को देखकर लोग किन बातों का ध्यान रखें और वर्तमान में सड़क के आसपास के माहौल को देखकर वाहन की गति आदि तय करें आदि बातों की जानकारी दी। साथ ही साथ दुर्घटना के सबसे अहम कारणों में ओवर स्पीडिंग, शराब के प्रभाव में ड्राइविंग, बिना हेलमेट के सवारी, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन पर बात करना और वाहनों में क्षमता से अधिक यात्रियों को लेकर सफर करना सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारणों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर रंजीत सिंह चंद्रावत ने किया एवं आभार प्रोफेसर दिव्या खरारे ने माना। कार्यक्रम के दौरान समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।