logo

भीम आर्मी ने निकाली सामाजिक और सत्ता परिवर्तन न्याय यात्रा आरक्षण के साथ छेड़छाड़ को लेकर उग्र आंदोलन की चेतावनी

जीरन (हेमन्त अहिरवार) । करणी सेना व सर्व समाज के बाद अब बहुजन समाज के लोग भी आंदोलन कर रहे हैं गुरुवार को जीरन में जय भीम के नारे लगाते हुए सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर निकले भीम आर्मी भारत एकता मिशन व आजाद समाज पार्टी के आव्हान पर सामाजिक न्याय यात्रा गुुरुवार को ग्राम पलसोड़ा से प्रारंभ हुई भीम आर्मी जिला अध्यक्ष विशाल मेघवाल ने बताया कि आरक्षण के समर्थन में यह यात्रा प्रदेश स्तर पर निकाली जा रही है इसी के तहत ग्राम पलसोड़ा से यात्रा शुरू हुई जो कि बांसखेड़ा बंबोरा कराडिया महाराज व जीरन के विभिन्न मांगो से होती हुई कुचडोत पहुंची जहां बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष विशाल मेघवाल, आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष महेश मेघवाल ,भीम आर्मी जिला मुख्य प्रभारी गोविंद वाल्मीकि ,आजाद समाज पार्टी महासचिव श्यामलाल जी अहिरवार ,जीरन तहसील संयोजक कैलाश अहीरवार,भीम आर्मी स्टूडेंट फौंडेशन अध्यक्ष पवन कुमार रायपुर, देवीलाल मेघवाल जीरन तहसील प्रभारी आजाद समाज पार्टी, वीधानसभा उपाध्यक्ष अमृतराम जाटव,भीम आर्मी ग्रामीण अध्यक्ष देवनारायण जी मेघवाल भमोरा ,व भीम आर्मी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Top