नीमच। महेंद्र उपाध्याय पत्रकार,फोटोजर्नलिस्ट एवं शिक्षिका पुष्पांजलि उपाध्याय की माताजी व नरेश,महेश की भाभी जी एवं विश्वास,विधि उपाध्याय की दादी व प्रतीक,विनती,नीरज,नीतू की बड़ी मम्मी श्रीमती दुर्गा शर्मा धर्मपत्नी स्वर्गीय अरुण कुमार शर्मा का स्वर्गवास आज दिनांक 14 जनवरी 2023 शनिवार को हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा शनिवार दोपहर 3:00 बजे उनके निजी निवास मकान नंबर जे 383 इंदिरा नगर विस्तार डाक बंगले के पीछे से शव वाहन द्वारा निकलेगी जिनका अंतिम संस्कार बस स्टैंड के समीप स्थित मुक्तिधाम पर किया जाएगा।