नीमच। शहर में आज प्रातः 10:00 बजे हरियाणा पुलिस की दस्तक हुई। साइबर क्राइम से जुड़े हुए किसी मामले को लेकर हरियाणा पुलिस आज नीमच आई थी ! सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबेडकर मार्ग पर उस समय सनसनी फैल गई जब अंबेडकर मार्ग पर बनी एक मल्टी के सामने धड़ाधड़ 2-3 पुलिस की गाड़ियां आकर रुकी और उसमें से पुलिसकर्मी उतरे और मल्टी में पहुंचे। मल्टी में स्थित एक फ्लैट में रह रहे दो व्यक्तियों से काफी लंबी पूछताछ की गई और बाद में पुलिस दल उन्हें अपने साथ लेकर चला गया। विस्तृत समाचारों की प्रतीक्षा है।