logo

आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान कल से डीकेन एवं रतनगढ़ में

सिंगोली(निखिल रजनाती)। आम आदमी पार्टी के जावद विधानसभा प्रभारी सुधीर गांधी एवं विधानसभा संगठन सचिव डॉक्टर राजू पाल ने बताया कि कल 15 जनवरी रविवार को सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक डीकेन में एवं 1:00 से 4:00 बजे तक रतनगढ़ में बस स्टैंड पर आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा इसमें जो भी व्यक्ति आम आदमी पार्टी की विचारधारा से और काम करने के तरीके से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी से जुड़ना चाहते हैं और अपने क्षेत्र के विकास के लिए अच्छी शिक्षा,अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था,सस्ती बिजली बेरोजगारों को रोजगार, माताओं बहनों को सम्मान निधि,बेरोजगार युवाओं को महंगाई भत्ता,बढ़ते भ्रष्टाचार को खत्म करना, बढ़ती हुई महंगाई पर रोक लगाना आदि समस्याओं के समाधान के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आम आदमी पार्टी से जुड़कर प्रदेश और देश की उन्नति प्रगति में अपना सहयोग प्रदान कीजिए। सदस्यता अभियान में जाट से अंकित नाहर, अंकित जैन, अठाना से इब्राहिम पठान, नयागांव से विजेश साहू सरवानिया महाराज से जाकिर हुसैन मंसूरी, लोकेशपाल, करण, प्रहलाद रेगर, सेमली से उदयराम और आमलीभाट से अनिल पाटीदार,बराड़ा से मुकेश सुतार आम आदमी पार्टी  के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

Top