सिंगोली।विद्या भारती संगठन के अंतर्गत संचालित सरस्वती शिशु मंदिर के मंदसौर विभाग में विभाग स्तरीय ऐथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 31 अक्टूबर रविवार को मंदसौर में आयोजित हुई जिसमें विभाग के सभी विद्यालयों ने भाग लिया।सरस्वती शिशु मंदिर में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए 7 स्वर्ण पदक 9 रजत पदक तथा 3 कांस्य पदक हासिल किये जो नगर के लिए गर्व की बात है।उपरोक्त विषय की जानकारी देते हुए प्राचार्य रामलाल धाकड़ एवं प्रधानाचार्य बिहारीलाल चौहान ने बताया कि विभाग स्तरीय ऐथेलेटिक्स प्रतियोगिता में सिंगोली से 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें राधा धाकड़ किशोर वर्ग भाला फेक में प्रथम स्थान,सुमन भील किशोर वर्ग ऊँची कूद में प्रथम स्थान,सीता सुथार तरूण वर्ग ऊँची कूद में प्रथम स्थान,नकुल नायक तरूण वर्ग ऊँची कूद मे प्रथम स्थान,सुमन धाकड़ बाल वर्ग 100 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान, राधा धाकड़ किशोर वर्ग 400 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान,दिव्या जैन किशोर वर्ग 100 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान,परी धाकड़ तरूण वर्ग 100 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान,लोकेश धाकड़ किशोर वर्ग ऊँची कूद में दूसरा स्थान प्राप्त किया।इस तरह सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने कुल 7 स्वर्ण,9 रजत तथा 3 कांस्य पदक जीत कर सिंगोली क्षैत्र का नाम रोशन किया।विभाग स्तरीय इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कोच के रूप में दिलीप शर्मा,कल्पना सोनी,दिपीका तिवारी ने नेतृत्व किया।विद्यार्थियों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन पर केशव शिक्षण समिति के अध्यक्ष प्रदीप जैन,उपाध्यक्ष बाबूलाल शर्मा,सचिव प्रकाश शर्मा, सहसचिव राधेश्याम तिवारी, सदस्य निशांत जोशी,पवन पालिवाल,प्रभा सुराणा,लता शर्मा, डॉ. बीके व्यास,औंकारलाल शर्मा,कैलाश जोशी एडवोकेट ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।