नीमच। शेख मसूदी बिरादर समाज समिति के तत्वाधान में 19 मार्च 2023 को इज्तिमाई निकाह, सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। विवाह सम्मेलन हेतु समिति द्वारा युद्ध स्तर पर जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। नीमच शेख मसूदी बिरादर समाज समिति के अध्यक्ष रज़ाक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में समाज के लोगों को दावत नामा निमंत्रण देने के बाद आज राजस्थान दौरे पर समिति के सदस्य जा रहे हैं। जिसमें निंबाहेड़ा भीलवाड़ा विजयनगर अजमेर होते हुए पाली मारवाड़ जाएंगे। सभी जगह शेख मसूदी समाज के लोगों को सामूहिक विवाह सम्मेलन में शरीक होने का निमंत्रण दिया जाएगा। नीमच में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन का पंजीयन प्रारंभ हो चुका है। शेख मसूदी बिरादर समाज के लोगों से अपील की जाती है कि अपने विवाह योग्य युवक-युवतियों का पंजीयन शीघ्र कराएं। एवं सम्मेलन को कामयाब बनाएं। 19 मार्च 2023 को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर शेख मसूदी बिरादर समाज में उत्साह का माहौल है।