logo

जिलास्तरीय निबंध प्रतियोगिता में सिंगोली कॉलेज की छात्रा ने मारी बाजी

सिंगोली (निखिल रजनाती)।13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता में सिंगोली कॉलेज की एक छात्रा ने बाजी मार ली।कार्यक्रम प्रभारी रामबाबू शर्मा ने बताया कि 13 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में आयोजित जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में श्री वीरेंद्रकुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा यशोदा धाकड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।कलेक्टर महोदय एवम जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा छात्रा को प्रशस्ति पत्र एवम नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।छात्रा की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए सिंगोली के महाविद्यालय परिवार द्वारा बधाई ,शुभकामनाएँ दी गई।

Top