logo

जीरन क्षेत्र के गांव फोफलिया में स्कूल के पीछे खेत मे 1 युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

जीरन।थाना क्षेत्र के अंतर्गत 8 किमी दूर ग्राम फोफलिया के पास स्कूल के पीछे खेत मे 1 युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई वह मौके पर भीड़ जमा हो गई। जिसकी सूचना ग्राम वासियों ने पुलिस व डायल हंड्रेड को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की मृतक युवक फोफलिया निवासी मथुरालाल पिता मोतीलाल बताया जा रहा है जो कि बसो पर खलासी व मजदूरी कर जीवन यापन करता था। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Top