सिंगोली(निखिल रजनाती)। 18 जनवरी 2023 बुधवार को सुविधा डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारम्भ विधिवत रूप से वार्ड नं 2 में पुलिस थाने के सामने बिजासन माता रोड पर हुआ। बुधवार को गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष हरीश शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व तहसील कार्यवाह फुलकुंवर मलिक,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी,डॉक्टर भोलेश्वर व्यास,पंडित दशरथ जोशी,धीरेंद्र व्यास नीमच के हाथों रिबन खोलकर सुविधा डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस सेंटर के खुलने से नगर में चिकित्सा के क्षेत्र में सुविधाएं बढ़ेगी यहां खून, पेशाब, थायराइड के साथ पेट संबंधित सभी प्रकार की जांच आधुनिक मशीनों द्वारा सेंटर पर की जाएगी।