logo

18 वर्षीय युवक ने गटका जहरीला पदार्थ,उपचार के दौरान मौत

नीमच। अज्ञात कारणों के चलते राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के ग्राम माछलियां निवासी एक 18 वर्षीय युवक ने बीति 8 दिसंबर को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसे गंभीर अवस्था में परिजनों द्वारा प्रतापगढ़ के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया था जहां युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया, परंतु रास्ते में उक्त युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे परिजनों द्वारा नीमच के सिटी थाना अंतर्गत निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा था परंतु रविवार देर रात उक्त युवक की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई जिसकी सूचना परिजनों द्वारा सिटी थाने पर दी गई उक्त सूचना पर सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक का जिला चिकित्सालय में शव परीक्षण कराया गया एवं शव परिजनों को सौंप दिया गया इसके पश्चात पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम पूरणमल पिता नारायण मीणा बताया गया है वहीं युवक की मौत के बाद नीमच सिटी थाना पुलिस ने मार्ग कायम कर मामला जाच में लिया है बताया जा रहा है कि उक्त युवक पूरणमल 8 तारीख को किसी शादी समारोह में गया था जहां उसने जहां उसने समारोह समाप्ति के पश्चात जहरीला पदार्थ का सेवन किया था। युवक द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन क्यों किया गया है इसका तो कारण सामने नहीं आ पाया है परंतु परिजनों द्वारा दिए गए बयान के आधार पर पुलिस और पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Top