जावद। जामा मस्जिद के इमाम हाफ़िज आसिफ़ और उन के वालिद- वाल्दा (माता- पिता) और उनकी जोजा (पत्नी) उमराह शरीफ के लिए जाने पर जावद शहर काजी सैयद आदिल रज़ा ने बज़्म ए क़ादरी ग्रुप की तरफ से इस्तकबाल किया और जावद की ख़ुशहाली के लिए दुआ की दरखासत किए। शहर काजी सैयद आदिल रज़ा ने कहा कि बड़े किस्मत वाले होते हैं जिन्हें वहां का बुलावा आता है। सभी मुस्लिमों कि दिली ख्वाहिश रहती है कि कम से कम एक बार मक्का और मदिना शरीफ का दीदार करें और किस्मत वाले को ही वहां जाने का मोका मिलता है। इस्तकबाल प्रोग्राम में हाफ़िज समीर, हाफ़िज उसमान, शकील मिर्ज़ा, अहमद हुसैन रंगरेज, इकबाल हुसैन मेवाफरोश व पत्रकार हबीब राही ने मुबारकबाद पेश की।