logo

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की एक आवश्यक बैठक संपन्न

जीरन।आज शनिवार को कीलेश्वर महादेव मंदिर परिसर जीरन पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की एक आवश्यक बैठक जिला संयोजक श्री वीरेंद्र पाटीदार की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें जिला पदाधिकारी तहसील पदाधिकारी एवं नगर इकाई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे बैठक में आगामी 2 फरवरी 2023 को जिले का प्रशिक्षण वर्ग आहूत किया गया है जिसमें राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री दिनकर जी सबनीस का मार्गदर्शन स्वर्णकार धर्मशाला नीमच में प्राप्त होगा शोषण मुक्त समाज के लिए कार्यकर्ताओं कोप्रशिक्षित किया जाएगा प्रशिक्षण सत्र में आम उपभोक्ताओं को जागरूक कैसे किया जाए इसके लिए कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही रोजगार सर्जन संबंधी बिंदुओं पर व्यापक रूप से चर्चा होगी सभी मुद्दों के लिए कानूनी सलाहकार के रूप में लीगल सेल प्रमुख अपनी सेवाएं देंगे इन्हीं विषयों को लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का प्रशिक्षण वर्ग नीमच स्वर्णकार धर्मशाला दिनांक 2 फरवरी को आहूत किया गया है इस बैठक में उपस्थित जिला संयोजक वीरेन जी पाटीदार रामचंद्र शर्मा ठेकेदार केशव राम जी शर्मा रजनीश जी शर्मा गोपाल जी पेंटर नगर अध्यक्ष सचिव कुंदन शर्मा श्याम पाटोदी कोषाध्यक्ष तुलसीराम अहिरवार नंदलाल जी जाट हरवार राजू जी लोहार कुचडोत जगदीश राव जी तावरे उदल प्रसाद हायरी दिलीप सिंह दादू गोविंद जी शर्मा कमल सिंह जी भाटी नरेंद्र सिंह जी सोनीगरा उपेंद्र सिंह लोकेंद्र सिंह जी सोनीगरा धीरज जी का कासमा दिनेश जी पाटीदार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे उक्त जानकारी अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत नगर इकाई के मीडिया प्रभारी हेमन्त अहिरवार ने दी

Top