सिंगोली (निखिल रजनाती)। 23 जनवरी सोमवार को यहाँ स्थानीय प्रजापत समाज ने यादे माँ जयंती के पावन अवसर पर नगर में डीजे के साथ भव्य शौभायात्रा निकाली।यादे माँ जयन्ती के पावन अवसर पर सोमवार को प्रजापत समाज की दक्ष प्रजापत युवा समिती द्वारा निर्माणाधीन यादे माँ मंदिर परिसर तेजाजी चौक से प्रातः 11 बजे यादे मां जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए समाज के लोगों ने भव्य शौभायात्रा सिंगोली नगर में निकाली।शौभायात्रा के दौरान युवक युवतियां और महिला पुरूष डीजे के साथ धर्म और भक्ति से सरोबार होकर नाचते गाते हुए निकले।प्रजापत समाज द्वारा निकाली गई शौभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों चौधरी मोहल्ला,अहिंसापथ,बापू बाजार,स्वामी विवेकानंद बाजार, पुराना बस स्टैंड,पंडित दीनदयाल उपाध्याय बाजार, तिलस्वां चौराहा,नये बस स्टैंड होते हुए पुनः तेजाजी चौक पहुँची जहाँ समाजजनों के स्नेहभोज के साथ ही यादे माँ जयन्ती समारोह सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर सिंगोली सहित अँचल के गाँवों के समाजजन बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।