मनासा। शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में दिनांक 24/02/2023 को " गणतंत्र दिवस के अवसर पर", भारतीय संविधान के महत्व " विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम.एल. धाकड़ ने छात्रों एवं समस्त प्राध्यापको का मार्गदर्शन किया। उपर्युक्त विषय पर महाविद्यालय के प्रो.आशीष पटेल (अतिथि विद्वान राजनीति विज्ञान ) ने छात्रों को संविधान के महत्व से अवगत कराते हुए कहा , " देश का हृदय और आत्मा संविधान है, विविधता में एकता भारत की पहचान है" साथ ही महाविद्यालय की छात्रा पायल शर्मा ने भी अपने विचार रखे।। मंच का संचालन डॉ.के. पी. तिवारी ने किया, एवं समापन वक्तव्य प्रो.सुमित मेड़ा ने किया और कहा , "भारत का संविधान एक तरह का गुलदस्ता है , जिसमें हर रंग के फूल हैं (अर्थात विविधताओं से भरा हुआ है भारतीय संविधान)।