नीमच। ध्यान साधना से स्वयं में प्रवेश कर हम वास्तविक सुख व शांति को पा सकें, इसी उद्धेश्य से श्री वर्धमान स्थानक वासी महिला मंडल के तत्वाधान में सभी वर्ग के ध्यान प्रेमियों के लिए 11 से 13 दिसंबर तक त्रि दिवसीय निःशुल्क ध्यान साधना शिविर आयोजित किया गया जिसमें सभी वर्ग के ध्यान प्रेमियों ने हिस्सा लिया।ध्यान गुरु राहुल खाबिया ने ध्यान साधना में धैर्य, स्थिरता व समर्पण को महत्वपूर्ण बताते हुए ध्यान साधना में क्रमशः ऊँ उच्चारण से स्व ऊर्जा को जागृत करना ब्रह्मांडीय ऊर्जा व स्व ऊर्जा से आज्ञा चक्र जागृत करना तथा स्व ऊर्जा से अपने शरीर के सभी अंगों को हील करना सिखाया।कार्यक्रम के समापन अवसर पर मंडल अध्यक्ष कल्पना मोगरा ने कहा कि प्रारंभ में यदि हम प्रतिदिन सिर्फ 15 मिनिट ध्यान साधना का संकल्प लें तो भी हम अपने जीवन में सकारात्मकता का विकास करने में सफल होजाएंगे। सचिव कृष्णा चेलावता ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी का आभार व्यक्त किया। स्मृति चिन्ह के रूप में मंडल द्वारा राहुल खाबिया को क्लोरोफ़ायटम का एक छोटा सा पौधा भेंट किया गया।शिविर में सुनील मेहता, पारस चौधरी, गौरव छिन्गावत, संतोष मेहता, मयंक नांदेचा,पद्मा चोरडिया, मंजु मेहता, आशा मेहता, रीता चंडालिया,प्रेमलता पटवा,विभा नांदेचा मंडल उपाध्यक्ष हेमलता मेहता सहित सभी वर्गों के ध्यान प्रेमियों ने ध्यान साधना शिविर में हिस्सा लेकर शिविर को सफल बनाया।