logo

 पलक झपकते ही शादी समारोह से चोरों हुवा दुल्हन की लाखों की ज्वेलरी एव केश का बैग,सीसी टीवी में कैद हुई वारदात

नीमच। जिले के मनासा मैं भाटखेड़ी बाईपास रोड पर स्थित मैरिज गार्डन में चल रहे शादी समारोह से लाखों की ज्वेलरी एवं केश का बैग चोरी होने का मामला सामने आया है हालांकि उक्त वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है वहीं सूचना पर मनासा पुलिस मौके पर पहुंची ओर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने नगर में नाकाबंदी कर चोरों की तलाश प्रारंभ कर दी है मनासा में भाटखेड़ी बायपास मार्ग पर स्थित शगुन मैरिज गार्डन से रविवार शाम करीब 7.30 बजे के लगभग एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान भीलवाड़ा से आए मेहमानों का ज्वेलरी एवं केश से भरा बेग चोरी हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार बेग में लाखो रूपए कीमती ज्वेलरी,आई फोन एवं लाखों रूपए केश थे,शादी समारोह आयोजक परिवार के सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को घर में शादी समारोह का आयोजन था और भीलवाड़ा से उनकी बहन सरोज पति अरुण डागेटिया व परिवार के सदस्य मुख्य द्वार पर आगंतुक मेहमानों के स्वागत के लिए खड़े थे उसी दौरान फोटो सेशन के लिए जैसे ही हम लोग खड़े हुए और वापस पलट कर देखा तो सोफे पर रखा ज्वेलरी एवं नकदी से भरा बैग गायब था यह घटना पलक झपकते ही हो गई परिवार के सदस्यों ने बताया कि परिवार में शादी समारोह का माहौल था इसलिए किसी पर शंकर जाहिर भी नहीं की जा सकती। उक्त मामले में मनासा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को मनासा के शगुन गार्डन में शादी समारोह का आयोजन था जहां भीलवाड़ा से मेहमान आए हुए थे उक्त शादी समारोह में सरोज पति अरुण डागेटिया का एक बेग चोरी हुआ है जिसमें सोना चांदी की ज्वेलरी एवं नगद राशि थी पुलिस द्वारा उक्त मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए है जिसमें कुछ संदिग्ध  लोग दिखे है उनकी तलाश की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Top