logo

कार बाइक की जोरदार भिड़ंत दो गंभीर घायल, प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर 

नीमच। बघाना थाना अंतर्गत आने वाले तेलनखेड़ी के समीप शनिवार दोपहर कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को उदयपुर रेफर किया गया। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार राधेश्याम पिता उकार लाल ओर प्रहलाद पिता चौथमल जाति जणवा निवासी ग्राम महुडीया छोटी सादड़ी राजस्थान अपनी बाइक क्रमांक आरजे 09 एस ई 7876 पर सवार होकर नीमच से अपने गांव माहुडीया जा रहे थे तभी सामने से आ रही थी फिगो कार क्रमांक आरजे 35 सीए 0479 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उपरोक्त बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद कार भी असंतुलित होकर सड़क किनारे उतर गई। वहीं घटना में बाइक सवार राधेश्याम और प्रहलाद गंभीर घायल हो गए जिन्हें 108 की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को उदयपुर रेफर किया गया है।

Top