logo

असंतुलित ट्राले की टक्कर से पुलिसकर्मी सहित कार में सवार बालिका घायल 

नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भरबड़िया चौराहे के समीप शनिवार को वाहन चेकिंग और चालानी कार्रवाई के दौरान नया गांव की ओर से आ रहे असंतुलित ट्रक की टक्कर से चालानी कार्रवाई कर रहे यातायत विभाग के एएसआई सहित कार में सवार बालिका घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया जहां दोनों का उपचार चल रहा है जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को यातायात विभाग द्वारा भर बढ़िया चौराहे के समीप चेकिंगपॉइंट लगाया गया था जहां विभाग द्वारा आने जाने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही थी इसी दौरान नया गांव की ओर से एक ट्राला तेज रफ्तार से चला आ रहा था जो असंतुलित होकर मार्ग पर रखें बैरिकेट्स को तोड़ता हुआ वाहनों को टक्कर मारते हुए निकल गया इस दौरान ट्रक की टक्कर से यातायात के एसआई कैलाश पिता मूलचंद शर्मा उम्र 60 वर्ष निवासी बगीचा नंबर 5 नीमच व कार में सवार बालिका सृष्टि सोमानी निवासी इंदौर जो कि राजस्थान से अपने परिजनों के साथ इंदौर जा रही थी घायल हो गए जिन्हें जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है वही ट्रक को पुलिस ने जप्त कर लिया है परंतु वाहन चालक मौके से फरार हो गया है उक्त मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Top