नीमच। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रविवार दोपहर स्थानीय दशहरा मैदान पर गणतंत्र दिवस चैंपियंस ट्रॉफी 2023 टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमे पहले दिन दो मैच खेले गए। जहा पहला मैच सिटी इलेवन व बघाना आरसीबी के मध्य तो दूसरा मैच रायसिंहपुरा व हाडी पिपलिया के बीच खेला गया। प्रियोगिता का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों व अधिकारियो की उपस्थिति में किया गया। प्रतियोगिता को लेकर आयोजकों ने खेल प्रेमियों से टूर्नामेंट में शिरकत कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।