logo

निशुल्क निसंतान जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन 

नीमच। आसरा चैरिटेबल ट्रस्ट नीमच अलका आईवीएफ श्री कनक हॉस्पिटल उदयपुर राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को निशुल्क निसंतान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे 20 से अधिक निसंतान दंपतियों ने शिविर का लाभ लिया।आसरा चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष अनिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आसरा चैरिटेबल ट्रस्ट नीमच एवं अलका आईवीएफ श्री कनक हॉस्पिटल उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क निसंतान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें लगभग 20 से 25 निसंतान दंपतियों ने अपना पंजीयन करवाया है इस शिविर में उदयपुर के चिकित्सकों द्वारा निसंतान दंपतियों को परामर्श दिया गया है शिविर के माध्यम से निसंतान दंपतियों को विशेषज्ञ द्वारा परामर्श में बंद नालिया, पीसीओडी मरीज, नसबंदी संबंधी जानकारी सहित अन्य प्रकार की जानकारियां और उपचार के बारे में बताया गया है। साथ ही आगे के उपचार को लेकर भी सलाह दी गई है

Top