logo

नीमच की खुशी पाल खेलों इंडिया में करेंगी म.प्र. का प्रतिनिधित्व

 

नीमच। इन्वेंशन बास्केट-बॉल एकेडमी के कोच श्री किशन पाल सिंह एवं सत्येंद्र पाल सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया की इन्वेंशन बास्केटबॉल एकेडमी की स्टार खिलाडी 21 से 27 जनवरी बेंगलुरु में आयोजित हुई 72 वीं जूनियर नेशनल बास्केट -बॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब 31  जनवरी से 5 फरवरी तक खेलो इंडिया यूथ बास्केटबॉल टूर्नामेंट मे म.प्र.का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस बार के खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी म.प्र. कर रहा है। जिसमें 27 खेल रहे 500 से 600 खिलाडी शिरकत करेंगे। वही बास्केटबॉल का आयोजन इंदौर मे किया जा रहा है। पिछले 2 महीने में लगातार ये तीसरी राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट मे खुशी  पाल म.प्र. का प्रतिनिधित्व कर रही है। जिसमें से यूथ नेशनल चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल गत माह जीता था। खेलो इंडिया टूर्नामेंट में भारत की बेस्ट 8 टीमें सहभागिता करेंगी जिसमें म.प्र.पंजाब, केरल, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगड़, महाराष्ट्र,  एंव तमिलनाडु शामिल है।  खुशी पाल की इस शानदार सफलता पर एशोसिशन अध्यक्ष देवी सिंह, सचिव राजेश यादव, कोषाध्यक्ष एंव खेल विभाग मे कोचे मिनाक्षी सिसौदिया ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Top