logo

संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जाएगा


जीरन। संत शिरोमणि रविदास जी का 646 वां जन्मोत्सव दिनांक 5 फरवरी को गांव हरवार में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा पूर्णिमा को चल समारोह का आयोजन किया जाएगा वंह उसके के पश्चात महाआरती कर प्रसाद वितरण की जायेगी चल समारोह गांव हरवार के रविदास मंदिर से सुबह 11:00 बजे शुरू होगा जो नई आबादी से  होते हुए कहीं मार्गो से होते हुए पुन  रविदास मंदिर पहुंचेगा जहा चल समारोह का समापन होगा

Top