logo

राजगढ़ से चलकर नीमच पहुंची भव्य पैदल पालकी यात्रा,श्याम प्रेमियों द्वारा हुआ ऐतिहासिक स्वागत 

नीमच।श्री श्याम संगम पैदल रथ यात्रा के तत्वाधान में तीसरी पैदल यात्रा 22 जनवरी को राजगढ़ जिला धार से खाटू धाम राजस्थन तक प्रारम्भ हुई जो बीती रात नीमच पहुची जहा रात्रि विश्राम के बाद यात्रा सोमवार सुबह खाटू श्याम के लिए रवाना हुई।जिनका राजस्थानी होटल केसरपुरा (नयागांव) मैं श्याम प्रेमियों द्वरा स्वागत किया गया। जनकपुर, रेवली देवली और पिपलिया बिशनिया केसरपुरा खोर आसपास के श्याम प्रेमियों व खाटूश्याम मित्र मंडल द्वारा भव्य स्वागत किया गया।पैदल रथ यात्रा में बाबा खाटू श्याम जी  का दरबार एवं सूरजगढ़ निशान के साथ 108  श्याम प्रेमी पदयात्रा में शामिल हैं। यह पैदल रथ यात्रा राजगढ़ जिला धार  से प्रारम्भ होकर विरुपाक्ष महादेव मंदिर बिलपांक श्री खाटू श्याम मंदिर जावरा श्री खाटू श्याम मंदिर मंदसौर,,श्री खाटू श्याम मंदिर नीमच,  निंबाहेड़ा चित्तौड़ भीलवाड़ा रायला विजय नगर नसीराबाद श्रीनगर किशनगढ़ हरमाड़ा  श्री खाटू श्याम मंदिर रींगस होते हुए 12 फरवरी 2023 को यात्रा खाटू धाम पहुंचेगी। जहा रात्रि में बाबा श्याम का भव्य विशाल कीर्तन का आयोजन रहेगा एवं 13 फरवरी 2023 को प्रातः  ध्वजा अर्पण की जाएगी,यह यात्रा श्री खाटू श्याम मंदिर मंदसौर के प्रधान गुरुदेव आशीष शर्मा के मार्गदर्शन में खाटू धाम जा रही है।मार्ग में श्याम प्रेमियों ने सभी पदयात्रियों का श्याम बाबा का दुपट्टा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत सत्कार में नीमच से बाल भजन गायक जय यादव एवं खोर (जावद) से बाल भजन गायिका हिमांशी लोहार ने सु मधुर बाबा के भजन सुनाएं सभी श्याम भक्तों ने बाबा श्याम के मधुर भजनों को गाया श्री खाटू श्याम मंदिर राजस्थान तक करीब 750 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने के लिए श्रद्धालुओं का एक जत्था 22 जनवरी रविवार को  राजगढ़ से रवाना हुवा है। इस दौरान श्री श्याम परिवार के सदस्य श्याम प्रेमी ओम प्रकाश पाटीदार हरिओम पाटीदार पाटीदार मदन लाल  सुथार रामेश्वर नागदा मदन जय यादव सहित सदस्य मौजूद थे।

Top