नीमच। प्रदेश की बड़ी मंडियों में शामिल नीमच मंडी में आय दिन लाल गुलाब गेंग के सदस्य किसानों की उपज चुराकर किसानों को भारी नुकसान पहुंचाते आ रहे हैं जिसके एक नहीं अनेक मामले पूर्व में भी सामने आए हैं ऐसा ही एक मामला मंगलवार को भी सामने आया जहां लाल गुलाब गैंग के सदस्य किसान के बार दान चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा गए जहां किसानों ने पहले दोनों सदस्यों की जमकर धुनाई की बाद में उन्हें मंडी प्रशासन के सुपुर्द किया गया। जहां से मंडी प्रशासन ने उन्हें बघाना पुलिस के हवाले किया। अब पुलिस दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है मिली जानकारी के अनुसार लालू पिता जाहिद ओर समीर पिता रसीद दिनों निवासी बघाना ने मंदसौर निवासी अज्जु पिता फारुख खा जो सोयाबीन की उपज बेचकर खाली बारदान अपने वाहन में रख कर कहि गया था।यहां मोका पाकर दोनो बदमाशो ने वाहन में रखे बारदान चुराने का प्रयास किया।जिसपर वहां मोजूद लोगो की निगाह बदमाशो पड़ी।जिनको किसानों ने पकड़ा व जमकर धुनाई की बाद में सूचना पर मंडी निरीक्षक समीर दास सुरक्षा गार्ड के साथ मौके पर पहुचे ओर दोनों बदमाशों को मंडी कार्यालय लाया गया जहां से उन्हें बघाना पुलिस के हवाले किया गया है जहा पुलिस द्वरा आगे की कार्यवाही कि जा रही है।