नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हरवार के जंगलों में बीती रात अज्ञात कारणों के चलते 80 से 100 भेड़ो की मौत हो गई है जिसकी सूचना भेड़ मालिको द्वारा पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस व प्रसाशिंक अमला मोके पर पहुचा ओर मामले की जाच की जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के पाली जिले के रेवाड़ी भाई ग्राम हरवार स्थित जंगलों में रूके थे।जब मंगल वार वे उठे और उन्होंने देखा तो उनकी कई भेड़ों की मौत हो चुकी थी,जिसकी जानकारी उनके द्वारा पुलिस को दी गई।घटना के संबंध में जीरन थाना प्रभारी केएल दांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम हरवार स्थित जंगलों में भेड़ों के एक साथ अकाल मौत होने की सूचना मिली। जिस पर तहसीलदार सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और वेटेनिटी डाॅक्टर को भी मौके पर बुलाया गया है। टीआई दांगी के अनुसार करीब 100 भेड़ों की मौत की पुष्टि हुई है।वहीं भेड़ो की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है फिलहाल मृत भेड़ों का पीएम कराया जाएगा साथ ही प्रसाशन द्वरा रेवाड़ी भाईयों के रहने और खाने की व्यवस्था भी की जा रही है।